कोविड-19 में स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस के विरोध में शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोविड-19 में स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस के विरोध में शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन



कोविड-19 में स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस के विरोध में शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन


सीधी।
शिवसेना जिला इकाई द्वारा कोविड-19 के दौरान भी जिस प्रकार से स्कूलों प्रबंधकों द्वारा छात्र छात्राओं के पेरेंट्स से महीने की फीस वसूलने के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि देश विदेश में जिस प्रकार से कोरोना वायरस जैसी बीमारी महामारी ने अपना पैर पसार रखा है वहीं इस महामारी में भी स्कूल प्रबंधकों द्वारा छात्र छात्राओं के अभिभावकों से गैर जिम्मेदाराना पूर्वक फीस वसूली जा रही है ऐसे हालात में अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाने वाले अभिभावक काफी परेशान हैं। एक तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी ने कमर तोड़ रखी दूसरी तरफ शिक्षा के नाम पर लूट ने कमर तोड़ रखी है। सरकार ने जिस प्रकार से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ऐलान किया ऐसे हालात में जिन गरीबों के पास खाने को पैसे नहीं वह कैसे अपने बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल के जरिए शिक्षा ग्रहण करा पाएंगे। इसलिए आज शिवसेना जिला इकाई द्वारा मांग की गई है कि जब तक कोविड-19 जैसी महामारी चल रही और छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पा रहे तब तक के लिए स्कूल प्रबंधकों के ऊपर प्रतिबंध लगे कि किसी भी प्रकार से छात्र छात्राओं के परिजनों से फीस की मांग नहीं की जावेगी।
इस बीच जिला उपाध्यक्ष संत कुमार कुमार जिला सचिव संतोष सिंह चौहान जिला प्रवक्ता रावेद्र शुक्ला विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा सीधी विधानसभा संयोजक सागर चौहान नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना मिश्रा नगर उपाध्यक्ष मीना रावत  नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ