पुलिस की संयुक्त कार्रवाई-,180 टन अवैध बजरी से भरे 6 डंपर जब्त , 4 गिरफ्तार, 2 डंपर छोड़कर हुए फरार
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिल भर मे बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान सुबह ,सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व मे टीम ने गंगरार थाना अंतर्गत डेट फाटक के पास पहुंच कर नाकाबंदी की ,दौराने नाकाबंदी भीलवाड़ा की तरफ से बजरी से भरे हुए 6 डंपर आये जिस पर बजरी से भरे हुए कुल 6 डंपरों को पकड़कर कर उनके 4 चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया, व 2 डम्परों के चालक पुलिस की नाकाबंदी देख कर अपना वाहन रोड पर ही लावारिश छोड़कर फरार हो गए ,जिनको नाम जद किया ,पकड़े गए वाहनों को गंगरार थाना पर खड़े कराए गए ,जिनमें चैक करने पर करीब 180 टन बजरी भरी हुई पाई गई । उपरोक्त पकड़े गए चालकों ने पूछताछ पर बताया की यह बजरी भीलवाड़ा बनास नदी से भरकर एमपी , प्रतापगढ़ की तरफ लेकर जा रहे थे । चालको के पास चैक करने पर बजरी परिवहन करने हेतु कोई वैध रॉयल्टी राशिद नही होना पाया गया ।परिवहन करने वाले वाहन डंपर चालको के नाम पते पूछने पर उन्होंने अपने नाम 1. नानूराम पिता माना गुर्जर उम्र 32 साल निवासी कान्याखेडी 2. श्याम लाल पिता हरिराम गुर्जर उम्र 30 साल निवासी सोनियाणा थाना गंगरार 3. धर्मेन्द्र पिता मदन गुर्जर उम्र 28 साल निवासी कन्याखेडी थाना हमीरगढ़ 4. उदयलाल पिता नंदा जी उम्र 30 साल निवासी कानियाखेडी थाना हमीरगढ़ होना बताया जिनको डिटेन किया गया तथा मोके से फरार चालको नाम पता करने पर 1. उदयलाल उम्र 35 साल निवासी हमीरगढ़ 2. कालू पिता रामलाल उम्र 32 साल निवासी कनियाखेडी थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाडा होना पाया जिनको नाम जद किया गया । पुलिस की उक्त कार्यवाही की भनक लगने से भीलवाड़ा की तरफ से बजरी भरकर आ रहे कई डंपर चालक बजरी को रोड़ पर ही खाली करके फरार हो गए।उक्त कार्यवाही की सूचना माइनिंग विभाग के खनिज कार्यदेशक श्री जमनाशंकर जी को दी गई जिनके द्वारा गंगरार थाना पहुँच कर बजरी से भरे 6डंपर को जब्त कर उनके विरुद्ध एम एम डी आर एक्ट में विधिनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं ।
0 टिप्पणियाँ