सीधी न्यूज़।। सीधी जिले में16 से 23 सितम्बर तक होगा....
सीधी।
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक प्रदेश में प्रतिदिन विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान अंतर्गत प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत नवीन उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची एवं राशन पैकेट प्रदाय करने कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जायेगा। सीधी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विधायक सीधी श्री केदार नाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 17 सितम्बर को प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में दुग्ध वितरण का कार्य होगा। चिन्हित किए गए कुपोषित बच्चों को इसका लाभ दिलवाया जाएगा। प्रदेश में करीब 4 लाख ऐसे बच्चों की पहचान की गई है। प्रदेश में 18 सितम्बर को 22 लाख 51 हजार किसानों को फसल बीमा की राशि के 4 हजार 688 करोड़ रूपए वितरित किए जाएंगे। इसी तरह 19 सितम्बर को लगभग 30 हजार वनाधिकार पट्टों का वितरण किया जाएगा। प्रदेश के करीब 47 जिलों के पात्र वनवासी हितग्राही इसका लाभ लेंगे। स्व-सहायता समूहों को 20 सितम्बर को लाभान्वित किया जाएगा। इन्हें सशक्तीकरण के लिए करीब 150 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डर्स को 10 हजार रूपए की ऋण राशि प्रदान करने के लिए 21 सितम्बर को कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 22 सितम्बर को प्रदेश के 16 हजार 184 मेधावी बच्चों के खातों में 25 हजार रूपए के मान से लेपटॉप के लिए राशि का अंतरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम से बच्चों के अभिभावक, शिक्षक भी जुड़ेंगे। जनकल्याण कार्यक्रम में 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से सहकारी संस्थाएं जुड़कर प्रदेश में करीब 900 स्थानों पर कार्यक्रम का संयोजन करेंगी।
विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजना सुनिश्चित करें
---------
कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि विधानसभा के प्राप्त प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सीमा में ही प्रेषित किए जाएं तथा उसकी एक प्रति अधीक्षक कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए। कलेक्टर श्री चौधरी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए उसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया है कि शिकायतों को एल-1 एवं एल-2 स्तर पर ही शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर संतुष्टिपूर्वक निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपखण्ड अधिकारियों सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ