शिवराज सरकार ने क्या कहा,पढ़िए आज की मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें
(1)
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सागर जिले की बहन सीमा परिहार जी ने बताया कि बीमारी के कारण 12 मार्च को उनके पति का स्वर्गवास हो गया था।
संबल योजना के तहत उन्हें राशि मिल गई है। वह इस इस राशि से सिलाई-मशीन ख़रीदेंगी और दोना-पत्तल बनाने की मशीन खरीदेंगी।
(2)
आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शासकीय सेवाओं में नियुक्तियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने गृह, राजस्व,जेल, लोक निर्माण,शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
(3)
मेरे गरीब भाई-बहनों आपकी जिंदगी बदलेंगे। गरीब बच्चों की प्रगति के नये-नये रास्ते खोलेंगे।
मैंने संबल योजना संसाधनों के सही बंटवारे के लिए बनाई है। गरीबों की जिंदगी में खुशहाली आए, उनके बच्चे पढ़-लिख जाएं: मुख्यमंत्री
(4)
संबल योजना गरीबों के लिये दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। संबल योजना गरीबों पर कोई दया नहीं है। ये गरीबों का हक है।
गरीबों और अमीरों के बीच की असमानता भगवान ने नहीं इंसानों ने बनाई है। गरीबों के कल्याण के लिए हमने यह योजना बनाई है:-शिवराज सिंह
(5)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan से चर्चा करते हुए सांची की बहन साधना बाई ने बताया कि टीबी की बीमारी के कारण उनके पति का निधन हो गया। संबल योजना से जो राशि मिली है उससे कुछ काम-धंधा शुरू करेगी और बेटियों को पढ़ाएंगी।
(6)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan
को बहन श्रीमती श्यामू बाई ने बताया कि उनके पति की सूरत में करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। उनके 2 बच्चे हैं, वह पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें संबल योजना से ₹4 लाख की राशि मिल गई है। वह अब किराना की दुकान खोलेंगी और बच्चों को पढ़ाएंगी।
(7)
मंदसौर जिले की बहन श्रीमती लीला बाई ने संवाद करते हुए मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan
से कहा कि उनके पति की मृत्यु हो जाने से दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा था। संबल योजना से उन्हें ₹2 लाख की सहायता राशि मिली है। इस राशि से वह बकरी पालन व खेती करेंगी।
(8)
प्रधानमंत्री फसल बीमा की तारीख पूरे देश में 31 जुलाई थी, उसको हमने 31 अगस्त किया। और सारे किसानों का बीमा किया। पहले 32 लाख किसानों का बीमा था अब 44 लाख किसानों का बीमा किया गया : कृषि मंत्री श्री
(9)
खेल कूद में अव्वल छात्रों को मिल रही प्रोत्साहन राशि:-
बच्चों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए “संबल” योजना में पंजीकृत परिवार के ऐसे सदस्य जो अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेते हैं उन्हें रु 50,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
(10)
3 हजार 377 से अधिक शिकायतों का मौके पर निराकरण
300 शिकायत निवारण शिविर में हुआ उपभोक्ता शिकायतों का समाधान
• मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत कंपनी द्वारा सितंबर माह के प्रथम पखवाड़े में उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु आयोजित 300 शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 3 हजार 795 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 3 हजार 377 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं शेष शिकायतों का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा।
• शिकायत निवारण शिविरों में मुख्यतः विलंब से बिलों का वितरण, बिल प्राप्त न होना, अधिक बिल राशि, मीटर वाचन देरी से होना, गलत रीडिंग होना, ऑनलाइन बिल जनरेट न होना, ऑनलाइन की गई पेमेंट न दिखना, विद्युत प्रदाय, नवीन कनेक्शन, भार वृद्धि तथा अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
• मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल रीजन के अंतर्गत 185 शिविरों में कुल 2 हजार 498 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 हजार 320 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया। ग्वालियर रीजन के अंतर्गत 115 शिविरों में कुल 1 हजार 297 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1 हजार 57 शिकायतों को मौके पर ही निराकृत किया गया। शेष शिकायतों का निराकरण जल्दी ही कर लिया जाएगा।
• शिकायत निवारण शिविरों में अधिक बिल राशि की 1 हजार 527, बिल प्राप्त न होने की 214, गलत रीडिंग की 444, नवीन कनेक्शन की 210, भार वृद्धि की 96, विद्युत प्रदाय की 202, देरी से रीडिंग की 17, रीडिंग नहीं लेने की 63, ऑनलाइन संबंधी 47 एवं अन्य 882 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें मौके पर ही हल कर दिया गया साथ ही 322 कनेक्शनों की 15 लाख 93 हजार की बकाया राजस्व वसूली भी की गई।
• ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली शिकायतों के निराकरण के लिए बिजली वितरण कंपनियां संवेदनशील हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि बिजली की मैदानी शिकायतों के हल के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हाट बाजार और वितरण केंद्रों पर शिकायतों को हल करने की योजना को प्रत्येक माह अमल में लाया जाएगा।
• मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने घरेलू, गैर घरेलू एवं अन्य श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं से कहा है कि वे नज़दीकी वितरण केन्द्र अथवा शहरी जोन में जाकर अपनी बिजली शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि WhatsApp Chatbot 0755255122 अथवा UPAY App अथवा 1912 पर शिकायतों का निराकरण कराया जा सकता है। श्री गढ़पाले ने कहा बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए कृत-संकल्पित है।
0 टिप्पणियाँ