पढिये मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें
(1)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक ग्राम और शहर में सुपोषण के लिए सरकार कार्य करेगी। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी शासकीय, अशासकीय संस्थाएं स्वस्थ प्रदेश के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
(2)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों के कल्याण के लिए हमने यह लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और 2006-07 में हमने इसे लागू कर दिया।
मुझे याद है मैंने रायसेन जिले में पहला कार्यक्रम किया था, तब छोटी सी बिटिया को गोद में लेकर एनएससी दी थी, तब मुझे ऐसा लगा था जैसे मेरा जीवन सफल हो गया हो
(3)
प्रदेश की स्व-सहायता समूह की बहनें प्रदेश में कोदों से निर्मित मिठाई एवं नमकीन बना रही हैं। बहनों ने मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan
को कोदों से बनी मिठाई खाने का निमंत्रण दिया। बहनें हमारे लोकल उत्पादों से कई चीजें बनाकर कुपोषण दूर करने का अभियान चला रही हैं।
(4)
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है, आज विश्वकर्मा जयंती है। भगवान विश्वकर्मा निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। कहते हैं भवन निर्माण से लेकर मशीनों के निर्माण तक का काम ब्रह्मा जी ने विश्वकर्मा जी पर छोड़ा था, उनके चरणों में नमन करता हूं।
(5)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्म दिन पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi का जन्मदिन है। मध्यप्रदेश की जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं। हमारे प्रधानमंत्री जी गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली भारत के निर्माणकर्ता हैं ।
(6)
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan 'पोषण महोत्सव' के तहत भोपाल के अंकुर हायर सेकंडरी स्कूल में बालिकाओं को दूध वितरित कर संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को सुपोषित और कुपोषण से दूर रखना है। मुझे हमारी लाड़ली बेटियों को देखकर खुशी मिलती है। उनको भी शुभकामनाएं। मिलकर कुपोषण को दूर करेंगे।
(7)
मुझे ये बताते हुए खुशी है कि अगले सप्ताह मध्यप्रदेश देश में ऐसा पहला राज्य होगा जो अपनी पोषण नीति लागू करेगा। हमारी पोषण नीति बनकर तैयार है। #SuposhitMP के लिए अभियान चलेगा।हमारी पोषण नीति स्वस्थ और निरोगी समाज की रचना करेगी : सीएम श्री Shivraj Singh
(8)
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री Hardeepsingh Dang ने सुवासरा में पोषण महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को रेडी टू ईट आहार दिया गया।
(9)
सीएम श्री Shivraj Singh Chouhan ने शिवपुरी की 9 वीं कक्षा की छात्रा दीया से संवाद किया।इस दौरान सीएम ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही छात्रा के खाते में ₹2 हजार की सहायता राशि डालते हुए छात्रा से कहा कि इंसान अगर ठान ले तो वो कुछ भी कर सकता है वो कलेक्टर भी बन सकता है।
(10)
सुपोषित प्रदेश के संकल्प को पूरा करने राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने मंडला में पोषण महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर Collector Mandla हर्षिका सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, आंगनवाड़ी केंद्र जाने वाले बच्चे तथा उनकी माताएं उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ