Covid 19 : भारतीय कंपनी लुपिन फार्मा ने कोविड-19 की दवा लांच की बाजार की कीमत 49 रुपए
देश और दुनिया में करोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है राहत की बात यह है कि बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर लौट रहे हैं पहले जहां कोरोना कि इलाज के लिए कोई निश्चित दवा उपलब्ध नहीं थी वहीं पिछले कुछ महीनों में करो ना की इलाज के लिए कई तरह की दवाएं लांच हुई है।
दवा निर्माता कंपनी लूपिन ने बुधवार को भारत में हल्के से मध्यम लक्षण वाले कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए एंटीवायरल दबा फेविपिराविर लांच करने की घोषणा की कोविहाल्ट नाम से जारी इस दवा की एक टेबल की कीमत भारत में ₹49 रखी गई है।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि कोवि हाल्ट में दवा की मात्रा को प्रशासन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है कंपनी के मुताबिक यह दबा 200 मिलीग्राम की 10 गोलियों की स्ट्रिप के रूप में उपलब्ध होगी प्रत्येक गोली की कीमत ₹49 होगी यानी 10 गोलियों की एक स्ट्रिप ₹49 में मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ