Coronavirus : एक 64 वर्षीय कोरोना मरीज की 48 घण्टे के अंदर हुई मौत
जॉनसन कॉम्प्लेक्स, नर्मदा रोड, जबलपुर निवासी एक बुजुर्ग पुरुष, उम्र 64 वर्ष को 01/08/20 को मेडिकल मे बुखार और साँस लेने मे तकलीफ से कोविड ससपेक्ट वार्ड मे भर्ती किया गया।
उन्हे दिनांक 26/07/20 को तेज़ बुखार आया था जिसके चलते उन्होंने पास ही एक क्लिनिक में दिखाया जहाँ उन्हे कोरोना जांच की सलाह दी गयी। 27/07/20 को उन्होंने जांच करायी और घर पर ही कौरनटाइन हो गए। इसके बाद उन्हे अचानक 31/07/20 को साँस लेने में तकलीफ़ हुई। उन्हे तुरंत 108 एम्बुलेंस से मेडिकल लाया गया।
मरीज में निमोनिया और रेस्पिरेटरी फेलियर के लक्षण मिले। उन्हे पहले से ही शुगर की बीमारी थी।
मरीज की भर्ती के समय ही हालत गंभीर थी।
उनकी कोरोना की जाँच 27/07/20 को विक्टोरिया अस्पताल में की गई।
रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
डाक्टरों के लगातार प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिती खराब होती गई। मेडिकल कॉलेज की टीम जिसमे मेडिसिन, पलमोनरी मेडिसिन, एनेस्थेसिया के विशेषज्ञों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
आज दिनांक 2 अगस्त को प्रातः 6:25 बजे उनका निधन हो गया।
0 टिप्पणियाँ