सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत ,वीडियो कॉल पर परिवार ने किए अंतिम दर्शन

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत ,वीडियो कॉल पर परिवार ने किए अंतिम दर्शन




सीआरपीएफ जवान की कोरोना से मौत ,वीडियो कॉल पर परिवार ने किए अंतिम दर्शन


पूरे देश के साथ साथ कोरो ना वायरस विश्व कोअपने चपेट में ले लिया है वही कश्मीर में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है कोरो ना मरीजों की संख्या कश्मीर में 23 है हजार 927 तक पहुंच गई है जबकि कोरो ना से अब तक 449 लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें कुछ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल हैं जो अपनी ड्यूटी करते संक्रमित हुए और उनकी मौत हो गई।

श्रीनगर में कल सीआरपीएफ के जवान का अंतिम संस्कार किया गया उनकी मौत कोरोना  से हुई थी । पीपीई किट पहने जवानों ने सलामी दी और ताबूत पर लिपटा तिरंगा भी नजर आया । जवान के परिवार को अंतिम संस्कार का वीडियो कॉल पर दिखाया गया।


जवान तमिलनाडु का निवासी था इस दौरान जवान की पत्नी वह परिजनों ने वीडियो कॉल के माध्यम से अंतिम दर्शन किए । जवान के परिवार के सदस्यों की बेबसी का मंजर देख सभी की आंखें भर आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ