सोने चांदी की कीमतों ने बनाया रिकॉर्ड जाने क्या हो गए हैं आज के रेट
सोने की कीमत मैं ₹685 की बढ़त चांदी में भी आया उछाल, जानिए क्या है आज की कीमत
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल हो रही है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज को शुक्रवार को सोना ने एक बार फिर आल्टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया । सुबह सोना ₹55500 प्रति 10 ग्राम पर खुला थोड़ी देर में यह ₹685 की बढ़त के साथ ₹56191 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने का नया हाई रिकॉर्ड है हालांकि या तेजी ज्यादा देर नहीं रह सकी और टूट कर फिर 56 हजार के स्तर से नीचे आ गया। आज सुबह करीब 10:00 बजे यह ₹95 की गिरावट के साथ ₹55750 प्रति 10 ग्राम का कारोबार कर रहा है। गुरुवार को सोना ₹55850 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी में₹2886 का उछाल :-
चांदी वायदा की कीमतों में भी लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है एमसीएक्स में शुक्रवार को चांदी में ₹75,063 प्रति किलोग्राम पर कारोबार शुरू हुआ वहीं थोड़ी ही देर में यह 2886 रुपए की बढ़त के साथ ₹77949 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया इस बढ़त के साथ चांदी ₹78000 प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई। इसका नया हाई रिकॉर्ड है । गुरुवार को चांदी ₹76,052 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी ।
0 टिप्पणियाँ