प्रणव मुखर्जी देश को नई दिशा देने में सक्षम थे उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति - राहुल
सीधी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने साथ ही विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने अपने दायित्वों का कुशलता योग्यता के साथ निर्वहन किया। भारतीय राजनेताओं में से वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जो देश को नई दिशा देने में सक्षम थे। उन्होंने कहा कि पूज्य दाऊ सा. कुंवर अर्जुन सिंह से उनकी मित्रता, सामीप्य और विशेष अनुराग रहा। मुझे सदैव उनका स्नेह मिला और वे हमारे पारिवारिक मुखिया की तरह थे। उनका चले जाना राष्ट्रीय क्षति के साथ ही मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की सामर्थ्य प्रदान करे।
कुंवर साहब की अंत्येष्टि में साड़ा आए थे "प्रणव दा":-
देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी अपने करीबी मित्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर अर्जुन सिंह के देहावसान के उपरांत उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से बतौर विशेष प्रतिनिधि विशेष विमान से सीधी आए थे, जहां उन्होंने चुरहट के राव सागर तालाब में अंत्येष्टि स्थल पर कुंवर अर्जुन सिंह को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
0 टिप्पणियाँ