अमेरिका में भी टिक टॉक बैन ट्रंप ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कारवाही जरूरी
भारत के बाद अमेरिका ने भी चाइनीज एप टिक टॉक को बैन कर दिया है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक टॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस पर बैन के आदेश पर गुरुवार को साइन कर दिए इसके मुताबिक 45 दिन बाद रोक लागू हो जाएगी टिक टॉक के साथ ही चाइनीज एप वीचैट को भी बैन किया गया है आदेश के मुताबिक अमेरिका का डिपार्टमेंट आफ होमलैंड सिक्योरिटी,ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेशन और आर्म्ड फॉर्सेस में टिक टॉक का इस्तेमाल पहले ही बंद हो चुका है।
जासूसी करता है टिक टॉक:-
अमेरिका ने आदेश में कहा है कि संभवतः चीन , फेडरल एंप्लाइज और कॉन्टैक्टर्स की लोकेशन को ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी को डोजियर बनाने और कार्पोरेट जासूसी करने की अनुमति देता है ।साथ ही यह दावा भी किया गया है कि टिक टॉक सेंसर को ऐसी सामग्री जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राजनीतिक रूप से संवेदनशील है और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को लाभ पहुंचाने वाले डिसइनफॉरमेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ