मझौली में जगह - जगह लहरा तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण का ग्रहण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में जगह - जगह लहरा तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण का ग्रहण




मझौली में जगह - जगह लहरा तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण का ग्रहण

मझौली।

स्वतंत्रता दिवस के 74 वे पावन पर्व पर मझौली क्षेत्र शासकीय कार्यालयों के साथ प्राइवेट संस्थान में की बड़े उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया वही इस वर्ष हर वर्ष आयोजित होने वाला रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम में देश में फैल रहे कोविड-19 संक्रमण रोग का ग्रहण लगा रहा। जिससे जहां इस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर चहल पहल का माहौल रहता था वहीं इस वर्ष पूरे क्षेत्र में सन्नाटा था पसरा रहा। तथा स्कूली छात्र छात्राओं में उत्साह की जगह मायूसी छाई क्योंकि इस वर्ष जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रोक लगाई गई थी वही छात्र - छात्राओं को विद्यालय में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने में भी प्रतिबंध लगाया गया था। विदित हो कि 74 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर देश में फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण रोग के कारण शासन - प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों मात्र की मात्र उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम किए जाने का निर्देश जारी किया गया था जिसके तहत मझौली क्षेत्र के शासकीय कार्यालय सिविल न्यायालय ,तहसील , सामुदायिक स्वास्थ्य, जनपद , नगर परिषद,थाना, ग्राम पंचायतों,संजय टाइगर रिजर्व दुवरी, वस्तुआ,वन विभाग आदि के साथ शासकीय विद्यालयों व अन्य संस्थानों में उत्साह पूर्वक ध्वजारोहण किया गया वहीं अशासकीय कार्यालयो एवं विद्यालयों सीसीबी बैंक शाखा मझौली, यूबीआई, भारतीय स्टेट बैंक ,वृद्ध आश्रम ताला, श्री बालाजी पब्लिक स्कूल मझौली, अंबिका पब्लिक स्कूल तिलवारी, विद्यासागर अकैडमी ताला, मीना स्कूल भैंसवाही, सरस्वती ज्ञान मंदिर मझौली संकल्प ज्योति मझौली,केौटिल्य पब्लिक स्कूल पाण्ड, डीएवी स्कूल मझौली, इंडियन पब्लिक स्कूल ताला, सरस्वती विद्यालय मझौली आदि में भी उत्साह पूर्वक ढंग से ध्वजारोहण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ