अगर आप भी सीधी जिले में सरकारी कॉलेज से आई.टी.आई. करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन,अंतिम तिथि......

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

अगर आप भी सीधी जिले में सरकारी कॉलेज से आई.टी.आई. करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन,अंतिम तिथि......



अगर आप भी सीधी जिले में  सरकारी कॉलेज से आई.टी.आई. करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन,अंतिम तिथि......



  प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने जानकारी देकर बताया है कि संस्था में संचालित विभिन्न व्यवसायों के अंतर्गत म.प्र. शासन के कौशल विकास संचालनालय जबलपुर के द्वारा निर्धारित रिक्त सीटों के विरूद्ध सत्र 2020-21 हेतु प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए शासकीय आई.टी.आई. सीधी में संचालित व्यवसायों के अनुसार प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए एमपी ऑनलाइन के कियोस्क एवं स्वंय द्वारा जाकर निर्धारित समय में दिनांक 22.08.2020 तक प्रवेश हेतु पंजीयन कर इच्छित संस्थाओं एवं व्यवसायों में च्वाइस कर सकते हैं।

  उन्होने बताया कि संस्था में संचालित व्यवसायों में कोपा में 48 सीट एक वर्षीय, विद्युतकार में 20 सीट दो वर्षीय, फिटर में 20 सीट दो वर्षीय एवं इले. मैकेनिक में 24 सीट दो वर्षीय हेतु रिक्त स्थानों हेतु आवेदन आमंत्रित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ