कोरोना: गृह मंत्रालय ने कहा कोरोना निगेटिव नहीं अमित शाह, मनोज तिवारी ने ट्वीट किया डिलीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना वायरस निगेटिव आने को लेकर चल रही सभी खबरों को केंद्रीय मंत्रालय ने खारिज कर दिया है । एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद अमित शाह का कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करके बताया था कि गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनका दावा खारिज हो गया है।
आपको बता दें कि मनोज तिवारी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी और उन्होंने लिखा था "देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई" हालाकि अब ओ ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया है।
शाह का एक हफ्ते से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।अस्पताल की तरफ से अब तक शाह कि टेस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी ने होम मिनिस्ट्री के एक अफसर के हवाले से कहा कि शाह का अभी कोई कोराना टेस्ट नहीं किया गया है।
पिछले हफ्ते जब गृह मंत्री की टेस्ट रिपोर्ट पोजीटिव आई थी तब उन्होंने कहा था मेरी तबीयत ठीक है पर डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं जो भी लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं वह भी अपना टेस्ट करा लें इसके बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बताया था कि 1 दिन पहले उन्होंने शाह से मुलाकात की थी डॉक्टरों ने सुप्रियो को टेस्ट करवाने और कोरेन्टीन होने की सलाह थी।
0 टिप्पणियाँ