राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना: दरिंदों ने नाबालिक बच्ची को कैंची से सिर और शरीर को गोदा

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना: दरिंदों ने नाबालिक बच्ची को कैंची से सिर और शरीर को गोदा




राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना: दरिंदों ने नाबालिक बच्ची को कैंची से सिर और शरीर को गोदा

नई दिल्ली।

पश्चिम विहार वेस्ट के पीरागढ़ी इलाके में एक 13 साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार जिस समय बच्ची के साथ दरिंदगी हुई उस समय बच्ची कमरे में अकेली थी विरोध करने पर न सिर्फ कैंची से उसके सिर और शरीर को गोदा गया , खून से नहाई हुई बच्ची को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया जैसे तैसे व कमरे से बाहर पड़ोसी के दरवाजे खटखटा कर खुद की हाल बयां करते हुए बेहोश हो गई उसकी निजी अंगों से लगातार खून बह रहा था ।पड़ोसियों द्वारा तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई पश्चिम विहार वेस्ट थाने के पुलिस समेत सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने बच्ची को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया उसके सिर और पूरे शरीर में किसी धारदार हथियार से कई बार किए गए थे ।मौके ये वारदात का जायजा लेकर पुलिस ने हत्या की कोशिश करने वाले अज्ञात आरोपियों पर पाक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी है ।बच्ची ने जो बयान दिया है उसके आधार पर वारदात में 2 लड़के शामिल थे। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों संदिग्ध आसपास के ही हैं सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक 13 साल की बच्ची परिवार के साथ पीरागढ़ी में किराए पर रहती है परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है जिस कमरे में परिवार रहते है ।वह बिल्डिंग तीन मंजिला है जिसमें छोटे-छोटे करीब 25 कमरे बने हुए हैं इनमें आसपास की फैक्ट्रियों में लेबर का काम करने वाले लोग रहते हैं बच्ची के माता-पिता और एक बड़ी बहन है, उसके माता पिता फैक्ट्री में लेबर का काम करते हैं। और बहन भी कहीं काम करती है । लगभग रोजाना बच्ची कमरे में अकेली रहती है। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है घटना की जानकारी पुलिस को  5:30 बजे मिली थी आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ करीब 4:00 बजे पूरी वारदात हुई थी। उसके साथ सेक्सुअल करने कि कोशिश हुई बच्ची ने विरोध किया तो उसकी हत्या की कोशिश की गई। उसके अंगों में गंभीर चोटें हैं एम्स में बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरी जांच में लगी चोट के निशान मिले हैं फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है पुलिस अफसर के मुताबिक बिल्डिंग में रहने वाले सभी मौजूद  लोगों की जांच पड़ताल की गई है वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ