अयोध्या :- जब भूमि पूजन कराने वाले पंडित ने प्रधानमंत्री से मांगी दक्षिणा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अयोध्या :- जब भूमि पूजन कराने वाले पंडित ने प्रधानमंत्री से मांगी दक्षिणा



अयोध्या :- जब भूमि पूजन कराने वाले पंडित ने प्रधानमंत्री से मांगी दक्षिणा


अयोध्या।

आस्था में डूबी रामनगरी अयोध्या में बुधवार 12:44 बजते ही इतिहास की वह शुभ घड़ी आ ही गई जिसका करोड़ों राम भक्तों को सदियों से इंतजार था भगवा रंग में रंगी और दुल्हन की तरह सजी अयोध्या में सुनहरा कुर्ता धोती पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक विधि विधान के साथ राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया नवरत्न जड़ित पंच धातु से बनी मुख्य शीला को पुष्प अर्पित किए और श्री राम जन्मभूमि मंदिर के बहु प्रतीक्षित निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

जब मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए आधारशिला रखी उन्होंने हनुमानगढ़ी में भगवान बजरंगबली और रामलला के दर्शन के बाद भूमि पूजन अनुष्ठान किया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने अनुष्ठान करा रहे पंडित जी भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर बेहद खुश थे जब दक्षिणा की बारी आई तो पंडित जी ने कहा किसी भी यज्ञ में दक्षिणा आवश्यक होती है ऐसे जजमान कहां मिलेंगे हम लोगों को ,उन्होंने कहा कि यज्ञ की  पत्नी का नाम दक्षिणा है ।यज्ञ रूपी पुरुष और दक्षिण रूपी पत्नी के सहयोग से एक पुत्र की उत्पत्ति होती है जिसका नाम है फल पंडित जी ने आगे कहा दक्षिणा तो इतनी दे दी गई कि अरबों आशीर्वाद इनको प्राप्त होंगे , आगे उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं हैं भारत में अभी भी जिन को दूर करने का प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है , अगर इसमें कुछ और जुड़ जाए तो 5 अगस्त सोने में सुहाना हो जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ