स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से कलेक्टर ने.....
सीधी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की पोषण अभियान अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये समेकित पोषण स्वास्थ्य कार्ययोजना की जिला अभिसरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा पोषण स्वास्थ्य से संबंधित स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन जैसे महुआ से तैयार खाद्य सामग्री, मुनगा को सम्मिलित करने के निर्देश दिया गया है। महिलाओं और बच्चों का डाईट चार्ट तैयार करने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया है। साथ ही एनीमिया, स्टंटेड, वेस्टेड, सेवरली वास्टेड एवं कम वजन जैसे स्वास्थ्य संकेतकों का चिन्हांकन ग्राम स्तर पर मानीटरिंग समिति बनाने हेतु विभाग को निर्देश दिया गया है जिससे किस गांव में कौन सी बीमारी ज्यादा हो रही है का चिन्हांकन कर उसे दूर किया जा सके।
कलेक्टर श्री चौधरी ने अभियान चलाकर लोगों को उचित पोषण के विषय में जागरूक करने तथा इसे उनके प्रतिदिन के आहार में सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अवधेश सिंह द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये समेकित पोषण स्वास्थ्य कार्ययोजना का वर्णन जिला अभिसरण समिति के समक्ष किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राकेश कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्र, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उपसंचालक कृषि, जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उपसंचालक पशुपालन विभाग, सहायक संचालक उद्यान विभाग, प्राचार्य शासकीय संजय गांधी स्मृति महा विद्यालय सीधी एवं प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन सीधी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ