अयोध्या भूमि पूजन: साढ़े तीन लाख दीपों से रोशन हुई अयोध्या नगरी, राम का किरदार निभाने वाले बोले
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या राममय हो चुकी है नया घाट राम की पैड़ी पर आज दीपोत्सव मनाया जा रहा है यहां 3 लाख 51 हजार दिए जलाए गए है वही साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है सड़क के दोनों किनारों के भवन के रंग में है उन पर रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं इस पूरे क्षेत्र को भगवा और लाल झंडो से पाट दिया गया है।
अयोध्या को पांच अगस्त का इंतजार है जब राम मंदिर बनाने की शुरुआत है भूमि पूजा से होगी हर और पुलिस के बैरीकेट पीले बैनर दीवारों पर नए पेंट का नजारा और भजन कीर्तन तथा हर कोना भक्ति रस से सराबोर दिख रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु-संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे कोरोनावायरस को लेकर चिंतित प्रशासन लोगों को अयोध्या न आने से लगातार अपील कर रहा है जनता से अपील की गई है कि वह घर में ही रह कर यह उत्सव मनाए भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
धारावाहिक रामायण का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का ट्वीट हो रहा वायरल:-
हाल ही में पौराणिक धारावाहिक रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने मंदिर निर्माण को लेकर एक ट्वीट किया है एक्टर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक्टर अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा "अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षो तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठ जन और उस लड़ाई को भूमि पूजन तक के जाने वाले सभी राम भक्तों को मेरा कोटि-कोटि नमन आप सब के महान प्रयासों से ही हमें यह दिन देखने का सौभाग्य मिल रहा है जय श्री राम"
0 टिप्पणियाँ