अध्यक्ष रेलवे बोर्ड व कार्यकारी निदेशक निर्माण से मिलीं सांसद रीती पाठक,बजट के लिये रेलमंत्री को लिखा पत्र
सीधी।
सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कल शनिवार को नई दिल्ली रेल भवन में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव से भेंट कर ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के भाग रीवा से सिंगरौली के निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने हेतु पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने का आग्रह किया। सीधी सांसद ने अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को बताया कि बजट के आभाव में सभी निर्माण कार्य बंद हैं तथा भू-अधिग्रहण का मुआवजा भुगतान भी शेष है, जिसके फलस्वरूप निर्माण के तीव्रता में अत्यंत कमी आयी है। गौरतलब है कि सीधी सांसद उक्त परियोजना के लिये 2014 से निरंतर प्रयत्नशील हैं तथा निरंतर सदन व अधिकरियों तथा रेलमंत्री से भेंट कर उक्त बिषय में चर्चा करती रहती हैं।
सांसद की मॉग पर अध्यक्ष रेलवे बोर्ड श्री यादव ने संबंधित अधिकारियों को बजट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में सीधी सांसद ने कार्यकारी निदेशक निर्माण हरिमोहन गुप्ता से भेंट कर रीवा-सिंगरौली भाग के लिये पृथक राशि आवंटित करने तथा निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने हेतु निर्देशित करने के लिये चर्चा की। उक्त विषय को गंभीरता से दृष्टिगत रखते हुए श्री गुप्ता ने बजट उपलब्ध कराने तथा शीघ्र मुआवजा व लंबित कार्यों का भुगतान कराने हेतु आश्वस्त किया और कहा कि बजट आवंटित कर शीघ्र आपको सूचित किया जायेगा व परियोजना के कार्यों में तीव्रता लायी जायेगी। सांसद ने सीईओ से दूरभाष पर चर्चा कर शीघ्र कार्यालीन प्रक्रिया पूर्ण कर प्राप्त बजट का उपयोग उक्त भाग में ही कराने के संबंध में चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ