कोरोनटाइन सेंटर से भागने वाले पर एफआइआर के आदेश कुसमी एसडीएम ने ....
सीधी।
कुसमी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पोंड़ी अंतर्गत पोंड़ी निवासी राजेश कुमार गुप्ता पिता जगतदेव गुप्ता जो गत दिवस पुलिस चौकी पोंड़ी के कोरोना पॉजिटिव आरक्षक के साथ प्रथम सम्पर्क में था जिसे शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त को टमसार के कोरोनटाईन सेंटर में रोजगार सहायक पोंड़ी शिवम सिंह के साथ भेजा गया था जो बिना जांच कराए तथा डाँक्टर के सलाह लिए बगैर कोरोनटाइन सेंटर टमसार से फरार हो गया था। इस पूरे मामले के मद्देनजर एसडीएम कुसमी द्वारा पोंड़ी चौकी प्रभारी को इस युवक के खिलाफ तत्काल एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के पत्र में उल्लेख है कि नोबेल कोरोना वायरस के तीव्र प्रसार को देखते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले के विरूद्ध राजेन्द्र गुप्ता पर धारा 188 एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर पालन प्रतिवेदन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
*इनका कहना है
आज ही मुझे पत्र मिला है हम कल थाना प्रभारी कुसमी को पत्र के सम्बंध में अवगत कराएंगे। थाना प्रभारी का जो भी दिशा निर्देशन मिलेगा हम उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
तेजभान सिंह
चौकी प्रभारी, पोंड़ी
0 टिप्पणियाँ