अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज से उमस भरी गर्मी से परेशान मड़वास क्षेत्रवासी ,जिम्मेदार मौन

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज से उमस भरी गर्मी से परेशान मड़वास क्षेत्रवासी ,जिम्मेदार मौन



घोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज से उमस भरी गर्मी में परेशान मड़वास क्षेत्रवासी ,जिम्मेदार मौन


सीधी/ मझौली।
जहाँ एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार  24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने  की बात  करती है  वहीं दूसरी तरफ  जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी  बिजली कटौती में भी परहेज नहीं करते।  इस उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है वही विद्युत विभाग की लापरवाही से बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 15 से 20 दिन से लगातार बिजली की लुकाछिपी का खेल चल रहा है कभी अघोषित बिजली कटौती तो कभी लो वोल्टेज से मड़वास क्षेत्रवासी परेशान हैं । कई बार लोगों के द्वारा अवगत भी कराया जाता है इसके बावजूद जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगती। बिजली  कटौती का कोई समय फिक्स नहीं होता कभी दिन कभी रात बिजली गुल हो जाती है। और कभी  अगर आ भी गई तो वह भी लो वोल्टेज में ।बिजली कटौती के कारण लोग इस उमस भरी गर्मी से परेशान होकर घर के बाहर बैठने को मजबूर हो जाते हैं। कभी कभी रात भर  चैन की नींद भी नहीं ले पाते।
आपको बता दें कि यह समस्या मड़वास के अलावा पूरे मझौली छेत्र में है जिसका खामियाजा लोंगों को झेलना पड़ा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ