अयोध्या: रामलला के दर्शन से पहले मोदी जाएंगे हनुमानगढ़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले हनुमानगढ़ी जाकर वहां दर्शन करेंगे इसके बाद ही प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन करेंगे। मोदी एक परंपरा के कारण ऐसा करेंगे रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी जाकर अंजनी के लाल हनुमान का दर्शन करने की परंपरा है जिसका निर्वाहन प्रधानमंत्री भी करेंगे हनुमानगढ़ी का मतलब होता है हनुमान जी का घर यह अयोध्या का सबसे सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर है यहां मंदिर में बाल हनुमान की प्रतिमा है मुख्यमंत्री ने बाल हनुमान के साथ उनकी माता अंजनी की भी प्रतिमा है।एक और प्रतिमा मंदिर के अंदर है जिसमें बाल हनुमान अपनी मां अंजनी की गोद में बालक रूप में बैठे हुए हैं मंदिर एक ऊंचे टीले पर है वहां पहुंचने के लिए करीब 80 सीढ़ी चढनी पड़ती है मंदिर की दीवारों पर हनुमान चालीसा की चौपाइयां अंकित है मान्यता है कि पहले हनुमान जी के दर्शन कर रमलला के दर्शन करने से भगवान का प्रसन्न होते हैं।
0 टिप्पणियाँ