ट्रेन का सफर करना होगा महंगा, चलने वाले ट्रेनों का टाइम टेबल जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ट्रेन का सफर करना होगा महंगा, चलने वाले ट्रेनों का टाइम टेबल जारी



       ट्रेन का सफर करना होगा महंगा, चलने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल जारी

नई दिल्ली।
     ‌‌
               ट्रेन चलाने वाली प्राइवेट कंपनियां जितना मर्जी उतना किराया वसूल सकती हैं इस किराए के लिए उन्हें किसी भी अथॉरिटी से मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं है ।यह कंपनियां भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर ट्रेन चलाएंगी और इसके लिए वे जितना चाहे किराया तय कर सकती है रेलवे में प्राइवेट कंपनियों के ऊपर छोड़ा गया है वह ट्रेन का किराया स्वयं फिक्स करें इसके अलावा रेवन्यू जनरेट करने के लिए अलग-अलग तरह के विकल्पों के बारे में विचार करने और फैसला करने में सफल होंगे हाल में इस तरह की बातें रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी कही थी।हाल ही में एक मीटिंग में सवाल भी आया था। जिसमें सरकार 109 रुट पर 161 ट्रेन प्राइवेट कंपनियों को देने जा रही है ।इस मामले में हाल ही में सवालों के जवाब में कहा कि प्राइवेट कंपनियां किराया तय कर सकती हैं। 


यह किराया बाजार के मुताबिक निर्धारित होगा इसके लिए किसी भी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी सूत्रों के मुताबिक भारतीय रेलवे की कमेटी और संसद से इस तरह के मामलों के लिए अनुमति लेनी होगी रेलवे एक्ट के अनुसार देश में केवल सरकार या रेलवे मंत्रालय पैसेंजर ट्रेन के किराए को तय कर सकता है अधिकारियों के मुताबिक आने वाली ट्रेनों के किराए से ज्यादा होगा ऐसा इसलिए क्योंकि  किराया करने का नियम नहीं है वैसे अभी भी अहमदाबाद से मुंबई तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का किराया ट्रेनों के किराए से काफी ज्यादा है। हालांकि उन्हें बैंक इंड को रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के साथ रखना होगा।


महीने में दो बार करना होगा रखरखाव 


रेलवे के मुताबिक प्राइवेटाइजेशन से रेलगाड़ियों को तेज गति से चलाने और रेल डिब्बों की टेक्नोलॉजी में नया बदलाव आएगा रेलवे अधिकारियों के मुताबिक टेक्नोलॉजी के बेहतर होने से रेलगाड़ी  जिनका अभी 4000 मीटर यात्रा के बाद मेंटेनेंस की जरूरत होती है तब यह करीब 40 हजार किलोमीटर हो जाएगी।

प्राइवेट ट्रेनों का टाइम टेबल:-  

   आनंद विहार हावड़ा एक्सप्रेस: 

बिहार दोपहर 1:05 बजे
 हावड़ा सुबह 6:00 बजे 
      
   हावड़ा आनंद विहार एक्सप्रेस:

 हावड़ा 4:35 बजे
 आनंद विहार सुबह 9:00 बजे

 रांची हावड़ा एक्सप्रेस:-

   रांची दोपहर 1:05 बजे
 हावड़ा शाम 7:55 बजे

   हावड़ा रांची एक्सप्रेस:-

  हावड़ा तड़के 5:30 बजे
 रांची दोपहर 12:20 बजे

    आसनसोल पुरी एक्सप्रेस:

 आसनसोल सुबह 7:15 बजे
 पुरी सुबह 5:50 बजे  
  
  पुरी आसनसोल एक्सप्रेस:-

   पूरी सुबह 7:00 बजे 
आसनसोल शाम 5:30 बजे।      

  आसनसोल सूरत एक्सप्रेस:-

 आसनसोल शाम 7:45 बजे
 सूरत सुबह 9:00 बजे।    

 सूरत आसनसोल एक्सप्रेस:-

     सूरत रात 11:50 बजे
 आसनसोल सुबह 9:00 बजे

 रांची बेंगलुरु एक्सप्रेस:-

 रांची सुबह 6:00 बजे
 बेंगलुरु दोपहर 3:00 बजे

   बेंगलुरु रांची एक्सप्रेस:-

   बेंगलुरु शाम 6:00 बजे
 रांची तड़के 4:00 बजे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ