अयोधया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के पहले करेंगे यह कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 12:30 बजे भूमि पूजन करेंगे यह पूजन 10 मिनट तक चलेगा मोदी अयोध्या में 3 घंटे रुकेंगे भूमि पूजन कार्यक्रम के यजमान बी एच पी के प्रमुख रहे अशोक सिंघल के पुत्र सलिल होंगे भूमि पूजन का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री ने कहा है कि अभिजीत मुहूर्त के 16 भाग में 15 अति शुद्ध होते हैं इनमें 32 सेकंड अहम है प्रधानमंत्री 5 अगस्त को पहले हनुमानगढ़ पहुंचेंगे जाएंगे वहां पारिजातक हो जाएंगे इस कार्यक्रम के लाइव कवरेज के लिए 48 घंटे से ज्यादा हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं यह कैमरे दूरदर्शन और ए एन आई न्यूज़ एजेंसी के हैं अयोध्या में आज होने वाले दीपोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए चैनलों की ओबी वैन राम की पौड़ी में 3 दिन से लगी हुई है।
राजनाथ और कल्याण अयोध्या नहीं जाएंगे अयोध्या:-
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के सभी परंपराओं के संतो और अन्य लोगों समेत 175 लोगों को भूमि पूजन समारोह के लिए आमंत्रित किया है अतिथियों का आना शुरू हो चुका है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने आने का कार्यक्रम कोरॉना के चलते रद्द कर दिया है वहीं वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में जुड़ेंगे।
अयोध्या में 161 फीट ऊंचे राम मंदिर में पांच मंडप और एक मुख्य शिखा शिखर है दावा है कि अयोध्या के हर कोने से या मंदिर दिखेगा वर्ष 1989 में राम मंदिर का मॉडल बनाया गया था जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बदलाव किया है यह मंदिर 3 साल में बनकर तैयार होगा राम मंदिर का नक्शा तैयार करने वाले के बेटे ने बताया की मंदिर के पास 70 एकड़ जमीन होगी लेकिन मंदिर 3 एकड़ में ही बनेगा वहां की 65 एकड़ जमीन पर मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा।
मुख्य मंदिर के आगे पीछे सीता लक्ष्मण भरत और भगवान गणेश के मंदिर होंगे।
अयोध्या में कल होने वाली भूमि पूजन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है कल प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे बताया जा रहा है कि कल सुबह वही अयोध्या को सील कर दिया जाएगा
अयोध्या में रामर्चा पूजा शुरु हो गई है यह पूजा जारी है यह पूजा 5 घंटे तक चलेगी इस पूजा में 6 पुजारी शामिल हो रहे हैं । रामर्चा पूजा सुबह 9:00 बजे से करीब 5 घंटे तक चलेगी।
आपको बता दें कि सम्पूर्ण नदियों का जल मंगवाया गया है ,अनेक लोग मानसरोवर का जल लाया गया रामेश्वरम और श्रीलंका से भी समुद्र का जल लाया गया है लगभग 2000 स्थानों से जल और मिट्टी लाई गई है बताया गया है ओरिजिनल ड्राइंग के आधार पर ही मंदिर निर्माण होगा जो पत्थर का साला में तलाश कर रखे गए हैं वह सबसे पहले लगेंगे।
0 टिप्पणियाँ