सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 26 हजार रूपये का ईनाम किया गया घोषित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 26 हजार रूपये का ईनाम किया गया घोषित




सीधी: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 26 हजार रूपये का ईनाम किया गया घोषित
 

  पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 26 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।

 श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम बढ़ौना थाना चुरहट के सुमन कोल पिता बंशराखन कोल की गिरफ्तारी पर गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये, ग्राम करौदिया थाना कोतवाली सीधी के अभिमन्यु पाण्डेय पिता शंभूदयाल पाण्डेय, रफीक मोहम्मद शाखा प्रबंधक बीमा कंपनी सीधी एवं अजीत गोस्वामी सीधी की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम सुकवारी पोस्ट बघवारी थाना जमोंडी के अशोक उर्फ गगन सिंह पिता दिनेश प्रताप सिंह की दो विभिन्न अपराधों में गिरफ्तारी पर क्रमशः 03 हजार एवं 05 हजार पर कुल 08 हजार रूपये तथा ग्राम गेरूआ थाना अमिलिया के त्रिलोकी यादव पिता राजमणि यादव, सुनीता यादव पति विनोद यादव की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये एवं 04 अन्य अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर कुल 11 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

  उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ