2500 की रिश्वत लेते हुए पटवारी ट्रैप, राजस्व रिकार्ड सुधारने के एवज मांगी थी रिश्वत
सीधी
लोकायुक्त रीवा की टीम ने 27 अगस्त की सुबह कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि पटवारी जमीनी दस्तावेज बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। रामपुर नैकिन मनकीसर में पदस्थ पटवारी महेश कोल पर सेमरिया बढ़ौरा के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि छोटे छोटे कामों के लिये पटवारी श्री कोल के द्वारा परेशान किया जाता रहा है। बिना चढ़ावा चढ़ाये कोई भी फाईल आगे नहीं बढ़ती थी, जिसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की गयी किन्तु परिणाम शुन्यवत ही रहे। तब जाकर लोकायुक्त रीवा के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए साक्ष्य पेश किये गये।
2500 रुपये रिस्वत लेते ट्रैप:-
रामपुर नैकिन तहसील के मनकीसर हल्का पटवारी महेश प्रसाद कोल को 2500 रुपये रिस्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पास फरियादी अजय प्रसाद के शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है।
पटवारी महेश कुमार कोल को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जांच कार्यवाही तेज कर दी है। जमीनी विवाद में राजस्व रिकार्ड सुधारने के लिए रिस्वत मांगी गई थी।
0 टिप्पणियाँ