दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान हुआ क्षतिग्रस्त, एक पायलट सहित 16 यात्रियों की मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान हुआ क्षतिग्रस्त, एक पायलट सहित 16 यात्रियों की मौत




दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान हुआ क्षतिग्रस्त, एक पायलट सहित 16 यात्रियों की मौत


न्यूज़ एजेंसी।
दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जानकारी के मुताबिक यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया प्लेन उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई प्लेन में कुल 191 लोग सवार थे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX 1344 है एयरप्लेन दुबई से शाम के 4:45 बजे उड़ा था प्लेन में 184 यात्री और 2 पायलट समेत कुल 6 क्रू मेंबर सवार थे। विमान शाम को 7:30 पर लैंडिंग के वक्त घाटी में जा गिरा देर रात तक घायलों और मृतकों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था। इसी वजह से प्लेन आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

मलप्पुरम के एसपी से समाचार एजेंसी ए एन आई को बताया कि कोझीकोड एयरपोर्ट पर विमान हादसे में कुल 16 यात्रियों की मौत हो गई इसके अलावा हादसे में 123 यात्री घायल हुए हैं इसमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट :- 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया उन्होंने ट्वीट कर दिखा की कोझिकोड में हुए विमान हादसे से दुखी हैं मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है. जो लोग घायल हुए हैं वह जल्द से जल्द ठीक हो . केरल के मुख्यमंत्री पिरनई विजयन  से इस संबंध में बात की अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है और हर तरह की मदद दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ