जिले में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, आज एक साथ मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव
कुल 231 संक्रमित, 122 स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज और 108 एक्टिव केस भर्ती
सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई कि विगत 17 अगस्त की शाम से लेकर 18 अगस्त की शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में कुल 14 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनका विवरण इस प्रकार है अमहिया रामपुर नैकिन से 16 वर्षीय बालक, सुभाष नगर सीधी से 43 वर्षीय व्यक्ति, तिलक टॉकीज वार्ड क्रमांक 18 से 29 वर्षीय व्यक्ति, पी.एच.सी. हनुमानगढ़ से 36 वर्षीय युवक, हाउसिंग बोर्ड वार्ड नंबर 8 से 22 वर्षीय युवक, शक्ति पैलेस सीधी के पास से 4 लोग 58 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय नौजवान, 26 वर्षीय युवती, बरम बाबा सेमरिया सीधी से 34 वर्षीय पुरुष, पहाड़ी अमिलिया सिहावल से क्रमशः 28 एवं 25 वर्षीय 2 युवक, नौढ़िया शिवाजी नगर सीधी से 27 वर्षीय महिला एवं 38 वर्षीय पुरुष पाए गए हैं।
इसके साथ ही पूर्व से भर्ती 11 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर एवं उपचार की अवधि पूर्ण होने उपरांत उन्हें होम आइसोलेशन की समझाइश देते हुए डिस्चार्ज कर घर के लिए रवाना किया गया। अब तक जिले में 231 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 122 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं एवं वर्तमान में 108 एक्टिव केस भर्ती होकर उपचाररत हैं।
0 टिप्पणियाँ