सरिया सहित चोरी गया ट्रक हुआ बरामद,पिछले दिनों 12 लाख की सरिया सहित ट्रक लेकर खलासी हुआ था फरार
सीधी।
बीते 2 अगस्त को रायपुर छत्तीसगढ़ से चलकर सीधी आ रहे सरिया से लदे ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीए 1288 को खलासी लेकर फरार हो गया था जिसको ट्रक मालिक ने ट्रक के ड्राइवर के साथ खुद रात दिन एक कर अनपरा के लहरी ढाबा के पास खड़ा ढूंढ निकाला है जिसके बाद सीधी पुलिस को सौंप दिया गया है।
ऐसे बरामद हुआ ट्रक:-
ट्रक मालिक ने बताया कि खलासी राजेश सिंह गोड़ 2 अगस्त को रात 9 बजे के लगभग ट्रक को लेकर फरार हो गया था। बताया गया कि ट्रक के खलासी द्वारा मनोज पेट्रोल पंप में फ्यूल भरवाया गया था जहां सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे में चेक किया गया इसके बाद सीधी पुलिस और मनोज पेट्रोल पंप के संचालक की मदद से टिकरी स्थित कमला फीलिंग, निगरी पावर प्लांट का सीसीटीवी कैमरा चेक करते हुए बैढ़न तथा सिंगरौली तक पहुंचे इसके बाद मेन रोड लाइन का सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया जहां तक ट्रक जाता हुआ दिखाई दिया था। सीसीटीवी कैमरा के सहारे अनपरा थाना से 10 किलोमीटर आगे लहरी ढाबा के पास पहुंचा जहां ट्रक लावारिस हालत में सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। ट्रक मालिक रविंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि ट्रक लावारिस हालत में मिला है जिसकी बैटरी तथा इंजन की कुछ चीजें चोरी हो गई है। वहीं ट्रक मिलने के बाद सीधी पुलिस को सूचना दी गई थी जिसके बाद सीधी पुलिस के द्वारा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। खबर लिखे जाने तक ट्रक सीधी पुलिस के कब्जे में था और खलासी को ढूंढने के लिए प्रयास जारी था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी खलासी ने इस ट्रक में लदा तकरीबन दो लाख का माल रास्ते में भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ