Lockdown Unlock 3 : गृहमंत्रालय ने अनलॉक तीन के लिए नई गाइडलाइन किया जारी, देखिये क्या खुलेगा क्या रहेगा बन्द
दिल्ली।
देश में कोरोना जैसी महामारी को बढ़ते देख केंद्र सरकार ने चार चरणों मे लॉक डाउन लगाया था , जिसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई अनलॉक की दूसरी प्रक्रिया पूरी हो गई अब तीसरी प्रक्रिया के लिए आज बुधवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइन के तहत 5 अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं रात में कर्फ्यू को हटा लिया गया है।
ये रहेंगे बन्द:-
अनलॉक-3 की नई गाइ़लाइन के अनुसार स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे।
सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यों के लिए लोगों के जुटने की अनुमति नहीं रहेगी ।
वहीं मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क खोलने की भी अनुमति नहीं होगी।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक फिलहाल जारी रहेगी, गृह मंत्रालय की अनुमति वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक नहीं। स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ