अपराधियों पर ताबड़तोड़ हो रही कार्यवाही दो पर एनएसए की की गई कार्यवाही,अपराधियों पर हड़कम्प
जबलपुर।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भरत यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर दो और आरोपियों पर आज सोमवार 27 जुलाई को एनएसए की कार्यवाही की गई है। जिसमें से एक आरोपी थाना रांझी से संबंधित आकाश उर्फ गंगू यादव पिता राजकुमार यादव उर्फ राजू सपेरा उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर है। जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास एवं लूट करना, डकैती डालने की योजना बनाना, अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ रखना, जान से मारने की धमकी देकर अड़ीबाजी करना, महिलाओं से छेड़छाड़ करना, अवैध वसूली करना, अवैध शराब रखना एवं बेचना, गुंडागर्दी करना, अवैध शराब रखना तथा एसएस-एसटी एक्ट से संबंधित जैसे कुल 30 गंभीर अपराधिक मामले पंजीबद्ध हुए हैं। इसे वर्ष 2011 में जिला बदर किया गया था, किन्तु दो बार जिला बदर के आदेश का उल्लंघन किया गया, इसके बाद वर्ष 2019 में थाना हाजिरी का आदेश भी दिया गया किन्तु इसके आचरण पर कोई प्रभाव नहीं पडऩे के कारण एनएसए के तहत केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भरत यादव द्वारा दिया गया है।
एक अन्य आरोपी अमित जोशी पिता राबिन उर्फ संजय जोशी, उम्र 30 वर्ष निवासी अरविंद डेयरी के पास, सेक्टर-2 अम्बेडकर कालोनी, थाना आधारताल है। जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलात्कार, घर में घुसकर मारपीट करना, बलवा करना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध रूप से संपत्ति पर कब्जा करना, अवैध रूप से पैसों की वसूली, अवैध शराब अपने पास रखना, अवैध विस्फोटक पदार्थ रखना जैसे कुल 18 गंभीर अपराधिक मामले पंजीबद्ध हुए हैं। पंजीबद्ध अपराध में वैधानिक कार्यवाही किए जाने के बाद भी इसके आचरण पर कोई प्रभाव नहीं पडऩे के कारण एनएसए के तहत केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भरत यादव द्वारा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ