जांच टीम को गुमराह कर रहे कर्मचारी व हितग्राही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जांच टीम को गुमराह कर रहे कर्मचारी व हितग्राही




जांच टीम को गुमराह कर रहे कर्मचारी व हितग्राही


 मझौली।

 मामला नगर परिषद मझौली का है जहां आवास योजना में की गई गड़बड़ी व कमीशन खोरी की जांच थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन नगर परिषद कर्मचारियों के दखलअंदाजी के कारण सत्यता सामने नहीं आ रही है ।अभी पिछले दिनों जिला कलेक्टर द्वारा जांच कराई गई थी जिसने भी नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहकर हितग्राहियों को समझा-बुझाकर बयान दर्ज कराने से दखलंदाजी की गई वहीं 27 जुलाई को आई संभागी टीम में भी नगर परिषद के कई कर्मचारी शामिल रहे जो हितग्राहियों को समझा-बुझाकर जांच टीम को गुमराह करते देखे गए यहां तक कि कुछ हितग्राही मौजूद होते हुए भी जांच टीम के सामने आने से हिच कि चाहते रहे वही नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा ना होना बताकर खुद दूसरे लोगों द्वारा समझाइश देकर जांच टीम को गुमराह कराते दिखे लोगों की माने तो आवास योजना की की जा रही जांच उनके पल्ले नहीं पड़ रही है जो खुद आरोपी हैं खुद कमीशन बटोर कर मालामाल हुए हैं वही जांच टीम में शामिल हो कर जांच करा रहे हैं इनका मानना है कि यदि गोपनीय रूप से जांच की जाती है तो कई मामले उजागर हो सकते हैं अब देखना होगा कि यह संभाग स्तरीय जांच टीम इस जांच में कितना खरा उतरती है ।बता दें कि बीते दिनों कलेक्टर सीधी द्वारा कराई गई जांच प्रतिवेदन तो काफी दिनों बाद सार्वजनिक किया गया किंतु सार्वजनिक किए गए जांच प्रतिवेदन में कई लोगों को दोषी पाकर तथा अंकित कार्यवाही से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं वही दोषी कर्मचारी- अधिकारी प्रतिनिधि व दलालों के होश उड़े हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ