अंतरराज्यीय डकैत चोर गैंग का पर्दाफाश,सहकारी बैंक सहित कई वारदातों का हुआ खुलाशा
भोपाल।
डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी गिरफ्तार आरोपियों द्वारा विगत दिनों जावद स्थित जिला सहकारी बैंक से राजस्थान एवं मध्य प्रदेश केंद्रीय की कई वारदातों का किया गया खुलासा।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री एम एल मोरे, अनुभाग अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मूले के मार्गदर्शन में नीमच पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय डकैत चोर गैंग का पर्दाफाश कर राशि 10,60,000 रुपए नगद एवं स्विफ्ट कार एमपी 04 सीआर 7392, एक 315 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक लोहे की रॉड बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली।
यह है पूरी घटना:-
22 जुलाई 2020 की रात्रि थाना जावद पर सूचना प्राप्त हुई कि पांच बदमाश नीमच निंबाहेड़ा हाईवे रोड पर चाहत ढाबे के सामने सीसीआई फैक्ट्री के बने कमरे के अंदर बैठकर हवाई स्थित एमपी फिल्म स्टेशन बायोडीजल पंप केसरपुरा पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं इनके पास अवैध कट्टे, तलवार लट्ठ है मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी जावद द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए निर्देशानुसार तीन टीमों का गठन कर बताए स्थान पर दबिश देते तीन बदमाशों को डकैती की योजना बनाते मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए मौके पर आरोपी विकास पिता उमराव सिंह सिसोदिया 22 वर्ष निवासी कड़िया सासी थाना जिला राजगढ़ ,बंटी सांसी पिता बालकिशन सांसी 25 वर्ष निवासी कड़िया सांसी थाना जिला राजगढ़ एवं मनमोहन सिंह पिता कुमेर सिंह 19 वर्ष निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ के कब्जे से एक साथ MP04 सियार 7392 315 बोर का देसी कट्टा 2 जिंदा कारतूस एक तलवार एक लोहे की रॉड 22 सो रुपए नगद बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना जावद पर अपराध क्रमांक 273 /20 धारा 392, 402 भा द वि 25 ,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही
विवेचना के दौरान गिरफ्तार शुदा साथी बदमाशों से कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में की गई चोरियों की वारदातों को करना कबूल किया है आरोपियों से की गई है पूछताछ के दौरान विगत दिनांक 14 जुलाई 2020 को जावद स्थित सहकारी बैंक में घुसकर अपने दो नाबालिक साथियों की मदद से 10 लाख रुपये चोरी करना एव अन्य अपराध कबूल किये हैं।
0 टिप्पणियाँ