जिले के सात फरार आरोपियों के गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित
सीधी।
पुलिस अधीक्षक सीधी ने लिखित जानकारी दी है कि विभिन्न घटनाओं से संबंधित पुलिस पकड से बाहर होने पर जो व्यक्ति गिरफ्तारी के लिए सूचना देगा और गिरफ्तार किया जायेगा उसे गोपनीय तौर से ईनाम देने की उद्घोषित किया है।
फरार आरोपियों में गया प्रसाद शुक्ला ग्राम तितिरा शुक्लान तत्कालिन समिति प्रबंधक सहकारी समिति मर्यादित भरतपुर ने 8 लाख 55 हजार 181 रूपये का घोटाला कर अपराध पंजीबद्ध दिनांक से फरार है फरार आरोपी को गिरफ्तारी करवाने एवं करने पर 10 हजार रूपये, थाना अमिलिया अंतर्गत गांजा तस्कर के आरोपियों में राहुल पटेल गिरफ्तार किया गया किन्तु उनके अन्य साथी प्रदीप उर्फ पप्पू पटेल ग्राम खैरा थाना लौर को गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये, हीरालाल पटेल थाना अमिलिया रिपोर्ट किया है कि भाई की लड़की सहेली के यहां जाने को कह कर गई लेकिन वापस नहीं आकर अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया जो आज तक पकड़ से बाहर है उसके ऊपर 2 हजार रूपये ईनाम, फरियादिया थाना चुरहट रिपोर्ट दर्ज कराया है कि परीक्षा देने जा रही र्थी कि आरोपी लल्लू उर्फ राजेश सोनी साकिन चुरहट रास्ता रोक कर गलत नियत से हाथ पकड़ कर व्लेड से गला में हमला कर दिया और फरार होने पर 3 हजार रूपये, संतोष रावत ग्राम मनकीसर चौकी सेमरिया ने बुरी नियत से फरियादिया को पकड़ कर छेड़छाड करने लगा जो गिरफ्तार न होने पर 5 हजार रूपये, रमेश कुमार गुप्ता ग्राम नदहा चौकी मड़वास ने रिपोर्ट किया है कि अवनीश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता ग्राम नदहा रास्ता रोककर मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी देकर फरार होने पर 5 हजार रूपये, आरोपी मुन्ना बैगा पिता श्यामसुन्दर बैगा ग्राम हैकी चौकी पोड़ी को 10 हजार रूपये, फरार आरोपी बालबृजेन्द्र शर्मा साकिम सबौल तहसील ईटावा बिहार को 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई है। इसी तरह सात अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले व्यक्ति को गोपनीय तौर से गिरफ्तार करवाने पर 40 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
0 टिप्पणियाँ