‘‘अब पढ़ाई नहीं रुकेगी’’ कार्यक्रम का जिले में किया जा रहा क्रियान्वयन, ऑनलाइन से किया जा रहा कक्षा का क्रियान्वयन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

‘‘अब पढ़ाई नहीं रुकेगी’’ कार्यक्रम का जिले में किया जा रहा क्रियान्वयन, ऑनलाइन से किया जा रहा कक्षा का क्रियान्वयन



‘‘अब पढ़ाई नहीं रुकेगी’’ कार्यक्रम का जिले में किया जा रहा क्रियान्वयन, ऑनलाइन से किया जा रहा कक्षा का क्रियान्वयन


सीधी।

  जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने बताया कि कोरोना संकट की परिस्थिति में बच्चों के लर्निंग लॉस को ध्यान में रखते हुए तथा छात्रों की शैक्षिक निरंतरता को बनाये रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर विगत 2 माह से whatsapp ग्रुप्स के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सभी 64 जनशिक्षा केंद्रों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों/अभिभावकों/शिक्षकों का व्हाट्सएप्प समूह बनाया गया है।इस समूह में प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह से  ही राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राप्त अध्ययन सामग्री  भेजी जा रही है।

  शासन के निर्देश अनुसार विगत 4 जुलाई तक छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण शिक्षकों के द्वारा घर- घर जा कर कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की स्कूलों द्वारा बच्चों से सत्रांत में वापस जमा कराई गई अभ्यास पुस्तिकाओं का भी वितरण कार्य कराया गया है।

  इस शैक्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जन समुदाय तथा अभिभावकों का समर्थन प्राप्त करने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर ‘‘अब पढ़ाई नही रुकेगी’’ विषय पर पोस्टर्स मुद्रित कराए जा कर सभी सामुदायिक भवनों, आगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, नगरीय निकायों तथा प्रमुख सर्वाजनिक स्थानों पर चस्पा कराया गया है। इससे ऑनलाइन लर्निंग को गति मिली है।

  दिनांक 6 जुलाई 2020 से ‘‘हमारा घर - हमारा विद्यालय’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। पूरे क्पहपस्मच कार्यक्रम को सफल वनाने तथा गति देने के लिए पूरे जिले में जनशिक्षा केंद्र स्तर पर पूरे शिक्षकों व जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों की उपस्थिति में शैक्षिक संवाद जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ