कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के यूनिवर्सल आई.डी. कोड जनरेट करने के लिए दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के यूनिवर्सल आई.डी. कोड जनरेट करने के लिए दिए निर्देश




कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के यूनिवर्सल आई.डी. कोड जनरेट करने के लिए दिए निर्देश


सीधी।

   कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन दिव्यांगजनों द्वारा नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं प्रमाण पत्र नवीनीकरण करने हेतु आवेदन किया जाता है तो निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन प्राप्त किये जावें तथा यू.डी.आई.डी. पोर्टल के माध्यम से ही नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जावें एवं प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जावें। दिनांक 13.07.2020 को आयोजित वीडियों कान्फेसिंग बैठक के दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट करने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र को हिन्दी में तैयार किया गया है।

  कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय म.प्र. भोपाल के द्वारा समस्त दिव्यांगजनों को यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट व प्रदाय करने की कार्यवाही हेतु निरन्तर निर्देशित किया गया है। यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट करने एवं नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन द्वारा की जाना है। उन्होने निर्देशित किया है कि प्रत्येक बुधवार मेडिकल बोर्ड के दिवस जिन दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनता है उसी दिवस एक आपरेटर की ड्यूटी मेडिकल बोर्ड में लगाकर आवेदनपत्रों को ऑनलाईन कराया जावें तथा यू.डी.आई.डी. जनरेट करने की कार्यवाही पूर्ण की जावें। 

   स्पर्श पोर्टल पर चिन्हांकित दिव्यांगजनों की यू.डी.आई.डी. कार्ड दिनांक 14.07.2020 तक जनरेट करने की जिले की स्थिति 5703 है जबकि 12725 दिव्यांगजनों का पोर्टल पर सत्यापन किया जाना है, जिले में अभी भी 7022 दिव्यांगजनों का यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट करना शेष है। ऐसे समस्त दिव्यांगजन जिनका चिन्हांकन एवं सत्यापन स्पर्श पोर्टल पर हुआ है किन्तु उनका यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट नहीं हुआ है उन सभी का यूडी.आई.डी. कार्ड जनरेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यूडीआईडी. कार्ड जनरेट करने हेतु पूर्व में प्रेषित पत्र, यूजर मैन्यूअल, आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट http://socialjustice.mp.gov.in/hi-IN/udid    पर उपलब्ध है। 

  विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों  के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। पदस्थ सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को उनके जनपद पंचायत नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त दिव्यांगजनों के यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट करने एवं स्पर्श पोर्टल पर दिव्यांगजनों का सत्यापन शत-प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ