फर्जीवाड़ा करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे ,ईगल सीड्स कंपनी के विरूद्ध होगी एफआईआर- मंत्री पटेल
भोपाल।
कृषि विभाग के मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश में किसानों के साथ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने वालों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी, उन्हें किसी भी हालात में बख्शा नहीं जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने इंदौर की ईगल सीड्स कंपनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री पटेल ने बताया कि इंदौर की ईगल सीड्स कंपनी द्वारा अमानक बीजों की बिक्री के संबंध में निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। कंपनी के बीजों के 15 सेम्पल लिए गए थे। उन्होंने बताया है कि ईगल सीड्स कंपनी (इंदौर) के 14 सैम्पल अमानक पाये गये। मंत्री श्री पटेल ने कंपनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश उप संचालक कृषि (इंदौर) को दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद, बीज और दवाई के अवैध भंडारण, मिलावटखोरी और जमाखोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश में निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जो कि आगे भी जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ