विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की जानकारी,अब फेसबुक के जरिए मिलेगी जानकारी,शिकायत का भी होगा निराकरण
भोपाल/ग्वालियर।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत ग्वालियर शहर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली क्षेत्र से जुड़ी नवीनतम योजनाएँ, तकनीकी जानकारी, विभिन्न प्रमाणिक सूचनाएॅा अब सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से मिल सकेंगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार ग्वालियर शहर वृत्त द्वारा ग्वालियर शहर के बिजली उपभोक्ताओं को अन्य जनसंचार माध्यम से मिलने वाली सूचनाओं के अलावा सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से नया विकल्प उपलब्ध कराया गया है। फेसबुक पेज का एड्रेस https://www.facebook.com/MPEBGwalior है। इस फेसबुक पेज के माध्यम से ग्वालियर शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को निरंतर विद्युत से जुड़ी तमाम योजनाएं, खबरों, शटडाउन आदि से अपडेट रखा जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को अब घर बैठे ही विद्युत संबंधी सभी जानकारियां अपने मोबाइल पर ही आसानी से मिल सकेंगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्वालियर शहर के उपभोक्ताओं से अपील की है कि ग्वालियर शहर की विद्युत से जुड़ी तमाम जानकारियों से अपडेट रहने के लिए एवं सुझाव अथवा शिकायतों के निराकरण लिए कंपनी के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/MPEBGwalior को लाइक करें एवं घर बैठे सूचनाएं प्राप्त करें।
0 टिप्पणियाँ