उपभोक्ताओं को राशन बाँटने का आंकड़ा नहीं बता पाया सेल्समेन,दुकान निलंबित करने के निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपभोक्ताओं को राशन बाँटने का आंकड़ा नहीं बता पाया सेल्समेन,दुकान निलंबित करने के निर्देश




उपभोक्ताओं को राशन बाँटने का आंकड़ा नहीं बता पाया सेल्समेन,  दुकान निलंबित करने के निर्देश                                        


जबलपुर।

कलेक्टर भरत यादव ने आज धन्वन्तरि नगर रोड स्थित उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहाँ मिली अनियमितताओं को देखते हुये इस दुकान को तत्काल निलंबित करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये  । कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान इस उचित मूल्य दुकान पर न तो कहीं दुकान होने का बोर्ड पाया गया और खाद्यान्न की दरों का उल्लेख भी नहीं था । यहाँ तक की काफी समय देने के बावजूद उचित मूल्य दुकान का सेल्समेन कलेक्टर को माह जुलाई में प्राप्त आबंटन और उपभोक्ताओं को वितरित राशन की जानकारी तक नहीं दे पाया । श्री यादव ने इन सब कमियों को देखते हुए मौके पर मौजूद खाद्य निरीक्षकों को भी जमकर फटकार लगाई । उन्होंने खाद्य निरीक्षकों से पूछा कि आखिर वे कर क्या रहे हैं उचित मूल्य दुकानों की ये सब कमियाँ उन्हें क्यों दिखाई नहीं देती । कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षकों को उचित मूल्य दुकान को तत्काल निलंबित कर इसके उपभोक्ताओं को दूसरी दुकान से अटैच करने के निर्देश दिये । उन्होंने राशन वितरण में अनियमितताओं की मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के हिदायत भी खाद्य अधिकारियों को दी । श्री यादव ने कहा कि अनियमितता बरतने वाली उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ कार्यवाही में देर हुई तो क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध एक्शन लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ