कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, जिले में कुल 20 एक्टिव मरीज
शहडोल।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल ने आज जिले में कोरोना प्रभावित क्षेत्र विकासखण्ड सोहागपुर के ग्राम सिंहपुर के खम्पारिया टोला वार्ड क्रमांक 16 एवं शहरी शहडोल के वार्ड क्रंमाक 16 ( चिंटू डेयरी के पास) का निरीक्षण किया। विकासखण्ड सोहागपुर के ग्राम सिंहपुर खम्पारिया टोला में एक व्यक्ति पटना, बिहार से 18 जुलाई 2020 को आया था जिसका सेम्पल लिया गया और वह पाॅजटिव पाया गया। जिसके बाद उसे मेडिकल काॅलेज शहडोल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। उसी परिवार के चार व्यक्ति जिनका सेम्पल लिया गया था उनकी भी रिपोर्ट पाॅजटिव पाई गई। इसी प्रकार शहरी शहडोल के वार्ड नम्बर 16 के एक व्यक्ति अहमदाबाद से आया उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पाॅजटिव पाई गई।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने सिंहपुर वार्ड क्रंमाक 16 खम्पारिया टोला एवं शहरी क्षेत्र शहडोल के वार्ड क्रंमाक 16 को कंटेटमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए सभी प्रकार के आवागमन को प्रतिबंधित किया है।
कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश पाण्डेय को निर्देशित किया कि कंटेटमेंट क्षेत्रों में अधिक से अधिक सेम्पल लिए जाए, प्रथम कांटेक्ट ट्रेसिंग को चिन्हित किया जाए और उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्रो में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा का वितरण, पूरे क्षेत्र को नगरपालिका की सहायता से सेनेटाईज कराया जाए। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिबंधित क्षेत्रो में प्रथम सम्पर्क के एक भी व्यक्ति सर्वें से वंचित न रहें सभी संभावित मरीजों की सार्थक एप में इन्ट्री की जाएॅ।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना पाॅजटिव मरीज की सूचना मिलते ही एक प्रोटोकाॅल सुनिश्चित कर आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरपालिका एवं जनपद पंचायत सभी को सूचित करते हुए तत्काल क्रियाशील करना सुनिश्चित करें साथ ही पाॅजटिव केसो की जानकारी संबंधित सेक्टर डाॅक्टर, स्पाॅट कमाडेंट, क्षेत्र के सीडीपीओ, जनपद पंचायत के सीईओ के पास स्थल पर ही उपलब्ध हो। जिन मरीजो की सैम्पिंल की गई है और उनकी रिपोर्ट नही आई है उनसे सेक्टर डाॅक्टर सतत सम्पर्क में रहें और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करते रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश पाण्डेय ने बताया कि अभी तक 64 मरीज कोरोना पाॅजटिव पाए गए जिसमें से 44 मरीज स्वस्थ्य हो गए है। अभी जिले में 20 एक्टिव मरीज है जिन्हें मेडिकल काॅलेज शहडोल में भर्ती किया गया है। उन्होने बताया कि गत दिवस 13 मरीज स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो गए और आज जिले में 9 कोरोना पाॅजटिव मरीज के सेम्पल पाॅजटिव आए जिसमें 4 सिंहपुर के वार्ड कं्रमाक 16 तथा 1 शहरी क्षेत्र शहडोल के वार्ड क्रमाक 16 (चिंटू डेयरी) के पास, 2 ग्राम छतवई के बगैइया टोला, 1 नवलपुर एवं 1 धनपुरी रेल्वे कालोनी शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कहा है कि वर्तमान में घर के बाहर बिना काम के अनावश्यक न निकले घर के बाहर निकलते समय मास्क लगाएॅ तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। किसी प्रकार की कोरोना बीमारी (कोविड-19) संबंधित जानकारी, जिले के बाहर आने वाले व्यक्ति की जानकारी को संभावित कोरोना संक्रमित हो तत्काल जिला कंट्रोल रूम दूरभाष कं्रमाक 07652-292017 एवं जिला नोड़ल अधिकारी श्री राकेश खरे सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास जिनका मोबाइल नम्बर 9893385336 पर देना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि सर्तकता ही बचावं है और हम सभी को सर्तक रह कर कोरोना को हराना है।
निरीक्षण के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी पी पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. बारिया, जिला नोड़ल अधिकारी संक्रामक रोग डाॅ. अंशुमान सोनारे, डाॅ. गंगेश टाण्डिया, मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
0 टिप्पणियाँ