जिले में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव और एक मरीज़ ने जीती कोरोना से जंग, कुल 35 एक्टिव केस, 30 कंटेनमेंट एरिया
सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि दिनांक 27.07.2020 को 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये। पहला पॉजिटिव केस शराफा बाजार सीधी के 37 वर्षीय व्यक्ति का है और दूसरा पॉजिटिव केस 30 वर्षीय महिला का है, जो पेशे से डेन्टल चिकित्सक है और वर्तमान में सेमरिया अस्पताल परिसर में निवास कर रही थी। सेमरिया बी0एम0ओ0 सहित समस्त कार्यरत स्टाफ को होम कोरंटाइन करा दिया गया है और घर से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही कार्य प्रभावित न हो इसलिए दूसरे स्वास्थ्य केन्द्रों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और बी0एम0ओ0 के होम कोरंटाइन रहने तक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द सिंह को बी0एम0ओ0 का प्रभार सौंपा गया है।
दोनों का 24 जुलाई को सैम्पल लिया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज एक भर्ती मरीज की रिसैम्पलिग रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, इनकी उपचार अवधि पूर्ण हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक जिले में कुल 79 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, वर्तमान में 35 एक्टिव केस भर्ती हैं तथा कुल 43 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। उन्होंने बताया जिले में अभी तक कुल 41 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं जिसमें से 11 कंटेनमेंट से मुक्त किए जा चुके हैं और 30 एक्टिव हैं।
अति आवश्यक सूचना जिला प्रशासन द्वारा जनहित में जारी
चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिया डॉ. स्वतंत्र पटेल की दिनांक 26 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि 15.07.2020 के बाद जो भी लोग अमिलिया अस्पताल में उपचार हेतु अथवा व्यक्तिगत कारणों से संपर्क में आये हैं कोविड-19 के एडवाईजरी के अनुसार 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनीटाइजर के नियमों का पालन करें। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर डॉ. मयंक पाटिल मो0न0 - 9669464819 या डॉ. अभिषेक पाठक मो0न0 - 9893627372 पर अपना मोबाइल न0 सहित जानकारी देवे ताकि समय रहते संक्रमण रोकथाम के लिए उचित प्रयास किए जा सकें।
0 टिप्पणियाँ