कक्षा 11वीं में प्रवेश के समय विषय चयन के लिये छात्रों की होगी काउंसलिंग
सीधी ।
कक्षा 10वी उत्तीर्ण विद्यार्थी कक्षा 11वीं में विषय चयन अपनी रूचि एवं क्षमता के अनुरूप कर सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अभिरूचि तथा अभिक्षमता परीक्षण माह जनवरी 2020 में लिया गया था। एपीसी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला सीधी ने बताया की दिनांक 04 जुलाई 2020 को हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है विद्यार्थियों के कक्षा 11वीं में प्रवेश तथा विषय चयन हेतु सभी हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य एवं दो शिक्षकों की ट्रेनिंग 09 जुलाई 2020 को कराई गई ।
एपीसी ने बताया कि छात्रों के अभिरूचि तथा अभिक्षमता परीक्षण का परिणाम और रिपोर्ट एम.पी. कैरियर मित्र एप पर उपलब्ध है। कक्षा 11वीं में प्रवेश के दौरान एम.पी. एस्पायर पोर्टल से छात्र अपने समग्र आई.डी. के साथ लागिन कर अपने कैरियर एवं विषय चयन हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते है। सभी प्राचार्य एवं शिक्षक अपने विद्यालय के डायस कोड के आधार पर पोर्टल में लागिंन कर छात्रों के अभिरूचि एवं अभिक्षमता परीक्षण की रिपोर्ट के विश्लेषण के आधार पर तथा विद्यार्थी के 10वीं के अंक के आधार पर विषय चयन हेतु सलाह देगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विषय चयन करना विद्यार्थी एवं पालक का निर्णय है।
0 टिप्पणियाँ