सीधी में मिले कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस,जिले में कुल 10 एक्टिव केस एवं 9 कंटेनमेंट एरिया
सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि शनिवार दिनांक 11.07.2020 को कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनको सम्मिलित करते हुए जिले में कुल 10 एक्टिव केस हैं और 9 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए केस में से एक 54 वर्षीय महिला नौगवां धीर सिंह, वार्ड क्र0- 13 पंचायत भवन के पास की रहने वाली हैं। ये विगत दिनांक 06.07.2020 को जमोड़ी सेगरान में पाए गए पॉजिटिव केस के परिवार से है। ये भी 27 जून को साथ में मऊगंज सामाजिक समारोह में शामिल होने गई थी। उक्त पॉजिटिव केस की जानकारी उपरांत कान्टेक्ट ट्रेसिंग में इन्हे परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ जी.एन.एम.हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया था वहीं से सभी का सेम्पल लिया गया। दूसरे सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि दूसरा केस 60 वर्षीय वृद्ध का है, ये मूल निवासी ग्राम जैतपुर खुर्द जिला कैमूर भगुवा बिहार प्रदेश के है। वर्तमान में किराए से संविदाकार दानबहादुर सिंह के घर में, सिगरौली रोड डैनिहा वार्ड क्र0- 20 में रहते हैं। ये 2 क्रेशर प्लांट हर्रई, बहेराडावर के पास और पिपराही, हनुमना रोड जिला रीवा में काम करता है, जिस हेतु वहां साथियों के साथ एक ही गाड़ी में आता-जाता है। विगत 24 जून को ये बिहार के मूल ग्राम भी गाड़ी बुक कर के गए थे और एक जुलाई को वापस सीधी आए हैं। विगत दिनों में सर्दी, जुखाम से तबियत खराब होने पर 6 जुलाई को फीवर क्लीनिक में जांच कराने आए और सेम्पल लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने पर आज अपरान्ह दोनो पॉजिटिव केसो को जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र कोविड हेल्थ सेन्टर सीधी में भर्ती करा दिया गया एवं परिजन एवं संपर्कियों को ट्रेस कर क्रमशः क्वारंटाइन किया जा रहा है। दोनो केस के रहाइस इलाके को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
1 टिप्पणियाँ