ग्रामीणों ने खस्ताहाल सड़क को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन -
ग्रामीण युवाओ ने दी चेतावनी ,1 माह के भीतर उचित कार्यवाही नही की गई तो करेंगे चक्काजाम
सीधी।
सीधी जिला मुख्यालय से 40 कि मी. दूर स्थित आदिवासी बाहुल्य ग्राम गिजवार से चहुँओर 10 किमी की सभी सडको की स्थिति अत्यंत दयनीय है ।
खस्ताहाल सड़क से परेशान ग्रामीण युवा एवं युवा क्रांतिकारी युवा मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कृष्णपाल सिंह मोनू भैया रोशनी प्रसाद मिश्र, अशोक मिश्र ,प्रवीण कुमार पांडेय, प्रभात कुशवाहा,अंकित सिंह ,पंकज मिश्रा, मनीष शामिल रहे । विदित हो कि गिजवार से टिकरी, गिजवार से दादर, गिजवार से खामघाटी की सड़कें पिछले एक दशक से खस्ताहाल है । जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और आये दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । बारिश के मौसम से तो आवागमन बाधित भी हो जाता है। इसके लिए पूर्व में विधायक , सांसद ,मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं शाशन, प्रशाशन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन अभी सडको की स्थिति जस की तस है । । ग्रामीण जन बहुत आहत और दुःखी है । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होते हुए भी इतना उपेक्षित क्यों है ? अभी तक झूठे आश्वाशन से ही ग्रामीणो के पेट भरे गए है । इस बात से गिजवार गाँव के ग्रामीण और युवा रुष्ट है । ग्रामीण युवाओ ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए 1 महीने के भीतर ही उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें । अन्यथा ग्रामीण व युवा जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे व आवश्यकता पड़ने पर चक्काजाम भी करने के लिए बाध्य होंगे । इसके पूर्व युवाओ द्वारा सितम्बर 2019 को sdm मझौली व: 14अक्टूबर 2019 को sdm कार्यालय का घेराव किया गया था ।
0 टिप्पणियाँ