संयुक्त टीम ने प्रभावी कार्यवाही कर टिड्डियों को जिले की सीमा से किया बाहर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संयुक्त टीम ने प्रभावी कार्यवाही कर टिड्डियों को जिले की सीमा से किया बाहर



संयुक्त टीम ने प्रभावी कार्यवाही कर टिड्डियों को जिले की सीमा से किया बाहर

——--------
सीधी।

    सीधी जिले में दिनांक 08.06.2020 को टिड्डी दल का प्रवेश शहडोल जिले से सीधी जिले में ग्राम पाड, बोदारी, खमचैरा, धनौली, टेकर, डाँगा, ताला से होते हुए विकास खण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम मनकीसर होते हुए ग्राम झगरी में टिड्डी दल पहुचा। टिड्डी दल के संभावित प्रकोप होने को दृष्टिगत कलेक्टर के द्वारा त्रिस्तरीय कम्युनिकेशन दल का गठन किया गया था। जिसमें जिला स्तरीय, अनुविभाग स्तरीय, ग्राम स्तरीय दल थे। प्रशासन द्वारा टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव हेतु फायर बिग्रेड मशीन, कीटनाशक औषधि टार्च, लाइट आदि की व्यवस्था टिड्डी दल के प्रवेश होने के पूर्व ही कर ली गई थी। कलेक्टर के निर्देशन में कृषि विभाग, राजस्व एवं जनपद पंचायत की संयुक्त टीम ने टिड्डी दल को मारने हेतु रवीश कुमार सिंह सहायक संचालक कृषि सीधी, लक्ष्मण पटेल तहसीलदार रामपुर नैकिन, सुधाीर मोहन अग्रवाल नायव तहसीलदार रामपुर नैकिन, बाल्मकि त्रिपाठी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड रामपुरनैकिन द्वारा ग्राम झगरी में दिनांक 09.6.2020 को सुबह 04 बजे से ही दो फायर बिग्रेड मशीन एवं 20 लीटर कीटनाशक दवाई (प्रोपेनोफास 50 प्रतिशत ईसी) का उपयोग किया जाकर लगभग 20 प्रतिशत टिड्डियो को नष्ट किया गया तथा यह टिड्डी दल आज दिनांक 09.06.2020 सुबह 02ः30 बजे पचोखर के रास्ते रीवा जिले के विकासखण्ड मऊगंज की ओर चला गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ