नगर परिषद में उगाही एवं लेनदेन की बातचीत का सोसल मीडिया में वीडियो वायरल,मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर परिषद में उगाही एवं लेनदेन की बातचीत का सोसल मीडिया में वीडियो वायरल,मचा हड़कंप



नगर परिषद में उगाही एवं लेनदेन की बातचीत का सोसल मीडिया में वीडियो वायरल,मचा हड़कंप

  आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से उगाही जा रही राशि



 दलाली से ग्रसित नगर परिषद मझौली।


सीधी/ मझौली।
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली नगर परिषद से है जहां पर नगर परिषद मझौली में दलाली करने वाले अध्यक्ष पद के लगोटिया यार का वीडियो आवास योजना के नाम पर उगाही करने का सोसल मीडिया में वायरल हुआ है। बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष रूबी सिंह के पति विदेश सिंह के लंगोटिया यार रोहिणी प्रसाद गुप्ता जो नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 12 के निवासी हैं लंगोटिया यार सिंगरौली जिले के देवसर ब्लाक में शिक्षक पद पर पदस्थ होते हुए भी अधिकांश समय मझौली में दलाली करते हुए देखे जाते हैं इतना ही नहीं यह अधिकारी कर्मचारियों से भी सांठगांठ बनाए हुए हैं जिससे चुनावी समय में अपनी ड्यूटी तहसील कार्यालय में लगवा कर दलाली करने में जुटे रहते है। इससे साफ जाहिर होता है कि नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी एवं प्रतिनिधियों के साथ कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन भी संदिग्ध ता के घेरे में है। विदित हो कि नगर परिषद मझौली में निर्माण कार्य सहित हितग्राही मूलक कार्य भी भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के भेंट चढ़ चुके हैं यदि नगर परिषद की निष्पक्ष जांच की जाए तो कई अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि सलाखों के पीछे होंगे।

50 से 25 हजार रुपये के लेन देन की वीडियो वायरल :-

आपको बता दें कि सोसल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिस्वत खोर शिक्षक के द्वारा एक व्यक्ति से आवास के नाम पर सौदा किया जा रहा है, जिसमे पहले 50,000 रुपये की बात की जाती है, लेकिन जब वह व्यक्ति इतना पैसा न देने में अपने आप को जब अशमर्थ बताता है तो सौदा जाकर 25,000 रुपये में तय होता है और शिक्षक के द्वारा यह कहा जाता है कि अब इससे कम नहीं हो पाएगा। उस शिक्षक के द्वारा उसके पास पैसा पहुँचाने की बात भी वीडियो में रिकॉर्ड हो गई।जिसका वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।और लोंगो द्वारा रिश्वत लेने वालों के ऊपर कार्यवाही की मांग करने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इसमें क्या कार्यवाही करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ