कोतवाली लाकर छोड़ा गया राजश्री का झाल, रविवार की शाम पकड़ी गई थी खेप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोतवाली लाकर छोड़ा गया राजश्री का झाल, रविवार की शाम पकड़ी गई थी खेप




कोतवाली लाकर छोड़ा गया राजश्री का झाल, रविवार की शाम पकड़ी गई थी खेप


सीधी। 

इस समय सिटी कोतवाली की व्यवस्था से किसी छिपी नही है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ थाने लाया जाता है। फिर बाद में उसे क्लीनचिट देकर रवाना कर दिया जाता है। कोतवाली में क्षेत्र में चोरों, रेत माफियाओं,शराब माफियाओं का जमकर बोलबाला है। कोतवाली में एफआईआर पहले नही होती पहले विवेचना होती है विवेचना के बाद अगर पक्ष मजबूत रहा तो मामला दर्ज होता नही तो उसको रवाना कर दिया जाता है। जिससे लगातार कोतवाली क्षेत्र की व्यवस्था विगड़ रही है साथ ही लोग दबी जुबान कहने लगे है कि आखिर वरिष्ठ अधिकारियों की क्या मजबूरी है कि प्रभारी को इतनी खुली छूट दी गई है। 
ऐसा ही एक नजारा सामने आया जब एएसपी के निर्देशन में उपनि केदार परौहा ने मड़रिया बायपास से सेमरिया निवासी से 2 झाल राजश्री व एक झाल तंबाखू को जप्त कर थाने लाया गया। इस मामले में समझौता नही होने पाया क्योंकी मामला एएसपी की जानकारी में था। लेकिन जब रविवार की शाम 5 बजकर 52 मिनट पर कोतवाली के सामने 1 झाल राजश्री कोतवाली के आरक्षकों द्वारा पकड़ी गई राजश्री को पकड़ कर कोतवाली में रखवा दिया गया। राजश्री को कोतवाली में आ जाने के बाद शुरू हुआ सौदेबाजी का दौर लेकिन रविवार को सौदेबाजी पूरी नही हो पाई। लेकिन सोमवार को सौदेबाजी पूरी होने पर राजश्री झाल सहित ससम्मान दे दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ