बैंक मैनेजर पर महिला ने लगाए 50 हजार की ठगी का आरोप,6 माह तक झांसा देता रहा बैंक मैनेजर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैंक मैनेजर पर महिला ने लगाए 50 हजार की ठगी का आरोप,6 माह तक झांसा देता रहा बैंक मैनेजर



बैंक मैनेजर पर महिला ने लगाए 50 हजार की ठगी का आरोप,6 माह तक झांसा देता रहा बैंक मैनेजर 


मझौली। 

एक तरफ जहां सरकार द्वारा आम नागरिक व कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए होम लोन योजना का प्रावधान किया गया है जिसके तहत  सरलता से ऐसे जरूरतमंद लोगों व कर्मचारियों को होम लोन यानी आवास ऋण मुहैया हो ताकि सुगमता से मकान बनाया जा सके बावजूद इसके इलाहाबाद बैंक शाखा मझौली जो कि वर्तमान में इंडियन बैंक के नाम से परिवर्तित हो गया है  इस बैंक में 6 माह पूर्व होम लोन लेने आई श्यामलता सिंह पेंड्राम जो सहायक  शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला बालक शाला में वर्ष 1993 से पदस्थ है।
 पीड़ित शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि शाखा प्रबंधक द्वारा बारी-बारी से सभी दस्तावेज मंगाए जाते रहे यह क्रम 6 माह तक चलता रहा जिसमे 50 हजार रुपये ख़र्च हुए वहीं शाखा प्रबंधक द्वारा प्रकरण स्वीकृत करने के नाम पर ₹50 हजार रिश्वत की मांग की गई जिसे नगद शिक्षिका द्वारा दी गई इतना ही नहीं जब सभी दस्तावेज कंप्लीट हो गए तो 19 जून 2020 को शाखा प्रबंधक द्वारा फिर से शिक्षिका को बैंक में बुलाकर कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी आपके लोन प्रकरण में 10% परसेंट एडवांस कमीशन की मांग करते हैं जिसे शिक्षिका द्वारा स्वीकार न करने पर शाखा प्रबंधक द्वारा 2 नग कोरे कागज में शिक्षिका से हस्ताक्षर कराया गया जिस पर शिक्षिका ने सवाल उठाया तो शाखा प्रबंधक द्वारा कहा गया कि आपका प्रकरण स्वीकृत हो गया है जिसमें आपके हस्ताक्षर की जरूरत पड़ेगी यह कह कर  हस्ताक्षर ले लिए गए और उसी समय दस्तावेज की फाइल वापस कर दी गई जिसमें आधे अधूरे दस्तावेज वापस किए गए हैं और कहा गया कि अभी आपका प्रकरण अस्वीकृत कर दिया गया है जिसमें कुछ समय लगेगा फिर आपको सूचना दी जाएगी।ऐसे में पीड़ित शिक्षिका ने आशंका व्यक्त की है कि 6 माह  तक उसके दस्तावेज रखे गए फिर कोरे कागज में हस्ताक्षर कराए गए ऐसे में कहीं कूट रचित ढंग से उसके नाम से शाखा प्रबंधक द्वारा लोन स्वीकृत कर राशि आहरण न कर ली जाए जिसकी जांच कार्रवाई होनी चाहिए।

उपखंड अधिकारी से की शिकायत:-पीड़ित शिक्षिका द्वारा उपखंड अधिकारी मझौली के  न्यायालय में उपरोक्त बिंदुओं को लेकर शिकायत पत्र भी पेश करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वही इस बारे में शाखा प्रबंधक रणजीत कुमार से इस मामले में मीडिया द्वारा जानकारी चाही गई तो झल्लाते हुए सारे आरोपों को निराधार बताया।

इनका कहना है👇👇

(1)
 मुझे शाखा प्रबंधक द्वारा छह माह तक अनावश्यक रूप से परेशान किया गया और ठगी भी की गई और कोरे कागज में हस्ताक्षर भी कराए गए हैं आधे अधूरे दस्तावेज भी वापस किए गए हैं ऐसे में मैं मानसिक रूप से काफी परेशान और निराश हूं शाखा प्रबंधक के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए जिसके लिए मैंने लिखित शिकायत भी किया है।

श्यामलता सिंह पेंड्राम
 पीड़िता 

(2)
होम लोन के संबंध में एक शिकायत आई है जिसके लिए शाखा प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एके सिंह उपखंड अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ