मध्‍यप्रदेश के 45 जिलों में तेज आंधी-बारिश की संभावना

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

मध्‍यप्रदेश के 45 जिलों में तेज आंधी-बारिश की संभावना



मध्‍यप्रदेश के 45 जिलों में तेज आंधी-बारिश की संभावना



IMD द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार Cyclone “निसर्ग” की वजह से देश के कई शहरों में तेज बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है।
ताजा अनुमान यह है कि अगले 24 से 36 घंटों में मौसम बिगड़ने का खतरा है। मध्‍यप्रदेश में 45 से अधिक जिलों में आंधी व बारिश की आशंका है। मानसून और चक्रवाती तूफान के असर के चलते बीते 24 घंटों में कई राज्‍यों में बारिश एवं तेज हवाएं देखी गईं।

उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और गुजरात में भी मौसम बिगड़ सकता है। महाराष्‍ट्र और गुजरात को तूफान के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मध्‍यप्रदेश के 45 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना

♦️ मध्‍यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम बिगड़ने की संभावना है। 
यहां सीधी, रीवा, आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, सीहोर, सिवनी, शिवपुरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया, विदिशा आदि जिलों में 18 से 24 घंटों के भीतर तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। कई शहरों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है और कुछ स्‍थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

सीधी ज़िले के सभी नागरिकों से गुजारिश है कि अनावश्यक बाहर न निकलें। घरों, सुरक्षित स्थलों में ही रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ