खलिहान में लगी आग,आधा दर्जन किशानो की फसल हुई खाक, प्रशासनिक अधिकारियों के सूझ बूझ से जलने से बची बस्ती

Ticker

    Loading......

Header Ads Widget

खलिहान में लगी आग,आधा दर्जन किशानो की फसल हुई खाक, प्रशासनिक अधिकारियों के सूझ बूझ से जलने से बची बस्ती


(रवि शुक्ला)
खलिहान में लगी आग,आधा दर्जन किशानो की फसल हुई खाक

 प्रशासनिक अधिकारियों के सूझ बूझ से जलने से बची बस्ती

मौके पर मौजूद रहे थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार


मझौली।  पुलिस थाना मझौली अंतर्गत देवरी ग्रामपंचायत में आज रविवार को दोपहर 2 वजे  अज्ञात कारणों से खलिहान में रखी फशल में आग लग गई जहां आधा दर्जन किसानों की फसल खाख हो गई।
इसकी खबर जैसे ही प्रशासन को लगी तो सूझ बूझ दिखाते हुए नायब तहसीलदार रोहित सिंह परिहार व थानाप्रभारी शावेरा अंसारी अपने अमले के साथ तुरन्त फायरब्रिगेड को मौके पर लेकर पहुंचे जहां बस्ती को जलने से बचा लिया गया। नायब तहसीलदार द्वारा पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रकरण बनाया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ